नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 'रामायण' की शूटिंग मुंबई में हो रही है. जिसमें रणबीर कपूर राम के रोल में नजर आएंगे.
जूम डॉट कॉम ने कई फोटोज सेट की शेयर की है जो वायरल हो रही है. फोटोज में लारा दत्ता और अरुण गोविल नए अवतार में दिखें. इस फोटो में लारा दत्ता सोने की गहने पहने नजर आईं, वहीं अरुण गोविल दशरथ के रोल में नजर आ रहे हैं.
राजा दशरथ बने अरुण गोविल और कैकेयी के रोल में लारा दत्ता के रोल में सेट पर कुछ बाल कलाकारों के साथ सीन्स की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है.
अरुल गोविल को भगवान राम, लक्ष्मण और भरत की भूमिका निभा रहे युवा लड़कों के साथ बातचीत करते देखा गया. इस बीच, लारा दत्ता को कैकेयी के रूप में सेट पर साड़ी और भारी सोने के गहनों में देखा गया.
एक्ट्रेस लारा को सेट पर जाते हुए देखा गया. सूर्पनखा के रोल में एक्ट्रेस शीबा चड्ढा भी नजर आईं. तस्वीरों में डायरेक्टर नितेश तिवारी को अपने निर्देशक की कुर्सी पर बैठकर प्रोडक्शन की देखरेख करते हुए भी देखा गया.
वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन फिल्म स्कोर कंपोजर और म्यूजिक कंपोजर प्रोड्यूसर हैंस जिमर रामायण से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. कई फेमस हॉलीवुड फिल्मों में शानदार म्यूजिक देने वाले ऑस्कर विजेता जिमर अब ए आर रहमान के साथ हाथ मिलाकर रामायण के लिए म्यूजिक बनाएंगे.
हालांकि, रणबीर अभी भी ट्रेनिंग ले रहे हैं, उम्मीद है कि वह जल्द ही साई पल्लवी के साथ फिल्म की शूटिंग करेंगे, जिन्हें देवी सीता के रूप में चुना गया है.
सनी देओल भी भगवान हनुमान के रोल में होंगे और एक्टर यश रावण की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा, रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कुंभकरण की भूमिका के लिए बॉबी देओल से संपर्क किया गया है, जबकि विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति के नाम पर सोचा जा रहा है.
ये भी देखें: Srikanth: श्रीकांत बोला के किरदार में छा गए Rajkummar Rao, देखिए श्रीकांत का टीजर