पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने हाल ही में अपना 'बिग बॉस ओटीटी 2' (BIgg BOss Ott) से ओटीटी पर डेब्यू किया है. फिल्म निर्माता-एक्ट्रेस ने शो में अपने निजी जीवन के कुछ पहलुओं को शेयर किया.
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में, पूजा ने उस अफवाह पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसने बीते दशक में पूरे बॉलीवुड समेत आम लोगों को भी चौंका दिया था. उस समय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आलिया भट्ट पूजा की बेटी हैं.
सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में पूजा ने इस अफवाह को 'बेतुका' बताया. पूजा ने कहा, 'यह हमारे देश की सबसे पुरानी चीजें है कि हम किसी के रिस्तें के बारें में बात करते हैं... किसी के अपनी बेटी या अपनी भाभी या अपनी बहन या किसी और के साथ. ऐसी बातों के बारें में बात करके उन्हें क्यों इतनी इज्जत देना यह बहुत ही घटिया है.'
एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि महेश भट्ट के साथ किसिंग सीन को लेकर कहा था कि मैं उनके लिए अभी भी एक बेटी हूं और हमेशा रहूंगी. साथ ही कहा कि माता-पिता और बच्चों का स्नेह था, जिसे गलत तरीके से परोसा जा सकता है.
ये भी देखें: The Vaccine War Trailer Release: फिल्म के ट्रेलर ने दिलाई कोविड के मुश्किल दौर की याद, देशप्रेम की भावना