रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. ये कपल गोवा में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा.
अब भले ही दोनों स्टार कपल बेहद प्राइवेट शादी का आयोजन कर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे उनकी शादी से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी हैं. शादी से पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का वेडिंग मेन्यू सामने आ गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के मेन्यू में ग्लूटेन-फ्री और शुगर-फ्री खाना रखा गया है.
सिर्फ इतना ही नहीं मेन्यू डिजाइन करने के लिए एक शेफ को बोर्ड पर लाया गया है जिसमें सभी प्रकार के इंडियन और इंटरनेशनल फूड आइटम शामिल हैं. बता दें कि होने वाली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह खुद कई जिम की मालकिन हैं. उनके कई दोस्त हैं जो फिटनेस फ्रीक हैं. जिसके चलते उन्होंने स्पेशल मेन्यू बनवाने का फैसला किया.
ये भी देखें - Priyanka Chopra के साथ काम करना चाहती हैं हॉलिवुड स्टार Camila Mendes, प्रियंका को बताया शानदार एक्ट्रेस