एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जिन्हें हाल ही में 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) के ट्रेलर लॉन्च में देखा गया था. उन्हें पिछले कुछ महीनों में ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. अब हाल ही में एक यूट्यूबर के साथ इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा, 'वह अपने लाइफ में जो कुछ भी करती है उन्हें हर चीज समस्या है. उन्होंने कहा कि, 'अगर वे ठीक से बात करते हैं तो वह सुनने के लिए तैयार हैं, लेकिन जब अपमानजनक हो जाते है तो, इसका मानसिक रूप से प्रभाव पड़ता है.'
इस दौरान रश्मिका से पूछा गया कि, 'क्या उन्हें ऐसा लगता है कि सफलता और प्रसिद्धि के बावजूद सब कुछ छोड़ देना चाहिए?.' जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कभी-कभी ऐसे विचार मेरे दिमाग को क्रॉस करते हैं.' यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रश्मिका ने कहा, 'लोगों को मेरे शरीर से दिक्कत हो रही है. अगर मैं बहुत ज्यादा काम करती हूं, तो मैं एक आदमी की तरह दिखती हूं, अगर मैं बहुत अधिक काम नहीं करती हूं, तो मैं बहुत मोटी हूं.'
ये भी देखें : Dipika Kakar pregnancy: खुशखबरी देते हुए कपल ने शेयर किया अपना दुख, एक बार हो चुका मिसकैरेज
रश्मिका ने आगे कहा, 'अगर मैं बहुत ज्यादा बात करती हूं तो लोग कहते हैं यह कितना रोती है, अगर मैं बिल्कुल भी बात नहीं करती तो कहते हैं....... ओह्ह एटीट्यूड. मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को मेरे सांस लेने और सांस न लेने पर भी समस्या होगी, तो तुम मुझे क्या करना चाहिए ? मैं कहां चली जाऊं? मुझे कहां रहना चाहिए?.' रश्मिका ने कहा, 'मैं लोगों की बातें सुनने को तैयार हूं,अगर लोग मुझे साफ़ तौर बताए कि मुझे अपने अंदर क्या बदलना चाहिए.