Raveena Tandon recalls stepping back from four Shah Rukh Khan films: बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में शुमार रवीना टंडन इन दिनों अपनी सीरीज 'कर्मा कॉलिंग'को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डर' उन्हें ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. रवीना ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वे दोनों कभी भी उस तरह से साथ में काम नहीं कर सके जैसी उन्हें उम्मीद थी
रवीना ने कहा कि '1990 के दशक में उन्होंने शाहरुख के साथ 4 फिल्में साइन की थीं, लेकिन वे सभी किसी न किसी वजह से दिक्कत में आ गई.'
रवीना ने बताया कि '1 फिल्म बंद हो गई थी क्योंकि उसके निर्देशक का निधन हो गया था. मैंने दूसरी फिल्म नहीं की क्योंकि मैं उसमें इस्तेमाल होने वाले कॉस्टयूम्स से खुश नहीं थी. हमने 'जमाना दीवाना' की थी लेकिन उसमें भी देरी हो गई थी.'
रवीना ने कहा कि 'सबसे पहले 'डर' मेरे पास आई थी, लेकिन फिल्म में कुछ दृश्य थे, जिन्हें करने में मैं सहज नहीं थी. यह अश्लील नहीं थे, लेकिन फिर भी मैंने करने से इनकार किया था.'
रवीना ये भी बताया कि उन्हें 'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी की भूमिका की भी पेशकश की गई थी. हालांकि, वह यह फिल्म भी नहीं कर पाई थीं. उन्होंने हंसते हुए कहा कि करण जौहर अभी भी इसको लेकर शिकायत करते हैं. मैं शाहरुख के साथ 'कुछ कुछ होता है 2' करने के लिए तैयार हूं.
ये भी देखें : टीवी एक्ट्रेस Arti Singh अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ इस साल ले सकती हैं फेरे, मुंबई में होगी शादी?