इन दिनों भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) का तलाक लगतार सुर्ख़ियों में बना हुआ हुआ है. दोनों के फैंस अटकलें लगा रहें है कि इस तलाक की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर (Ayesha Omar) है.
फैंस न सिर्फ आयशा को उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उन्हें भला बुरा कह रहें हैं बल्कि शोएब और सानिया की शादी को बर्बाद करने का आरोप भी लगा रहें है. आरोपों से तंग आकर एक्ट्रेस ने फैंस को जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया है. दरअसल एक्ट्रेस से एक फैन ने सवाल किया था कि क्या आप और शोएब शादी करने की प्लानिंग कर रहें है?.
जिसका जवाब देते हुए आयशा ने कहा, 'वो अपनी शादी में खुश है और वो उस जोड़े का बहुत सम्मान करती हैं. मैं और शोएब अच्छे दोस्त है और दुनिया में ऐसे भी रिश्ते होते हैं. हालांकि की आधिकारिक तौर पर सानिया और शोएब ने तलाक को लेकर कुछ नहीं कहा है.
ये भी देखें : क्या Miss World कॉम्पिटिशन में Priyanka Chopra को मिला स्पेशल ट्रीटमेंट? अवॉर्ड वाली रात का सच | Jharokha
हाल ही में दोनों ने उर्दूफ्लिक्स पर अपने नए शो की अनाउसमेंट की थी. बता दें, शोएब और सानिया ने साल 2010 में शादी की थी दोनों अपने बेटे इजहान के साथ दुबई में रहते हैं.