वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने हाल ही में बताया है कि वह दिवगंत सुपरस्टार शशि कपूर की 9 साल की उम्र से फैन थी. दिग्गज स्टार ने हाल ही में ज़ूम के साथ एक किस्सा शेयर किया कि कैसे 'फकीरा' फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग के शूट के दौरान शशि कपूर ने उन्हें फटकार लगा दी थी.
दरअसल दिल में 'तुम्हें बिठाकर' सॉन्ग में कुछ इंटिमेट सीन थे. जिसे शबाना, शशि के साथ नहीं करना चाहती थी. शबाना ने कहा कि जैसे ही गाने में इंटिमेट सीन करने की बारी आई उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह सेट से भाग गई. शबाना ने आगे कहा कि वह अपने ड्रेसिंग रूम में पहुंची और अपने हेयरस्टाइलिस्ट से कहा, 'मैं वो सीन नहीं कर सकती.' लेकिन शबाना की इस हरकत से शशि कपूर बेहद नाराज हुए और वह शबाना के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. उन्होंने शबाना से गुस्से में कहा, 'जब तुमने कहा मम्मी मम्मी मैं भी एक्ट्रेस बनूंगी, तब तुम्हें ये ख्याल नहीं आया कि तुम्हें ये सब भी करना पड़ेगा... बेवाकूफ लड़की.' और शशि वहां से चले गए. जिसके बाद शबाना अपने ड्रेसिंग रूम में रोने लगी.
शबाना ने इस बातचीत में यह भी बताया कि वह शशि की तस्वीरें खरीदने के लिए पॉकेटमनी बचाती थीं और हर संडे वह उन तस्वीरों पर शशि से ऑटोग्राफ लेती थी. उन्होंने याद किया जब उन्हें शशि के ऑपोज़िट अचानक फिल्म 'हीरा और पत्थर' में कास्ट किया गया था तो उन्हें खुद पर विश्वास नहीं हो रहा था. बता दें कि शशि और शबाना 'जुनून', 'यादों की जंजीर', चोर सिपाही,'ऊंच नीच' जैसी अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : Ananya Panday ने 'Call Me Bae' से न्यू पोस्टर शेयर कर बताई सीरीज की रिलीज डेट