Shekhar Kapur Reveals He Is 'Completely Dyslexic': फिल्म निर्माता शेखर कपूर अक्सर ट्विटर पर 'जिंदगी के सबक' शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने डिस्लेक्सिया के बारे में बात की. अपने ट्वीट में, उन्होंने खुलासा किया कि वह 'पूरी तरह से डिस्लेक्सिक' हैं उन्होंने बताया कि स्कूल में उन्हें गणित से नफरत थी क्योंकि संख्याओं का कोई मतलब नहीं था. साथ ही ये भी कहा कि AI की मदद से मैंने विजुअल मैथमेटिक्स के लिए एक प्यार विकसित किया है.
शेखर की पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर इस विषय पर अपने विचार शेयर किए. एक यूजर ने कमेंट किया कि 'सर.. डिस्लेक्सिया से आपने क्या खोया, क्रिएटिविटी से हासिल किया! फूलन देवी, मिस्टर इंडिया और अब WLGTDWI को कौन भूल सकता है?? आप हमेशा एक सच्चे लीजेंड थे, हैं और रहेंगे !!'
यह पहली बार नहीं है जब शेखर ने अपने बारे में बताया है. वह ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और कई विषयों पर अपनी राय साझा करते रहते हैं. 2018 में, शेखर ने बताया था कि उन्हें अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर (ADD) है जो डिस्लेक्सिया के लिए आम है. एक ट्वीट में, निर्देशक ने कहा कि 'शुक्र है कि जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे जैसे बच्चों के लिए कोई स्पेशल स्कूल नहीं थे.'
उन्होंने लिखा, 'मैं पूरी से डिस्लेक्सिक हूं और तेजी से एडीडी से भी प्रभावित हो रहा है. मुझे नहीं पता और क्या. भगवान का शुक्र है कि जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे जैसे बच्चों के लिए कोई स्पेशल स्कूल नहीं थे. वे मेरे भीतर के सारे विद्रोह को मिटा देते. निश्चित रूप से फिर तो न मैं कोई फिल्म बना पता न कोई रचना करना पाता.'
शबाना आज़मी, एम्मा थॉम्पसन, लिली जेम्स, शाज़ाद लतीफ़, सजल एली, ओलिवर क्रिस, असीम चौधरी, जेफ मिर्ज़ा, एलिस ऑर-इविंग और राहत फतेह अली खान स्टारर शेखर की आखिरी निर्देशित फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' थी.
ये भी देखें : 'Adipurush': Prabhas-Kriti Sanon स्टारर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले हैदराबाद में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग