Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूर की दूसरी पुण्यतिथी पर फैंस से लेकर उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले एक्टर को नम आंखों से याद कर रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह (Shweta Singh Kirti) एक बार फिर भाई को याद कर भावुक हो गईं. श्वेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक इमोश्नल नोट लिखा.
सुशांत की फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा - 'आपको दुनिया से गए दो साल हो गए हैं लेकिन जिन मूल्यों और सिद्धांतों के लिए आप हमेशा खड़े रहते थे, आज आप उस वजह से अमर हो गए हैं.' श्वेता ने आगे लिखा- 'दया, करुणा और सबके लिए प्यार आपके गुण थे. आप सभी के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे. हम आपके सम्मान में आपके गुणों और आदर्शों का लगातार पालन करते रहेंगे. आपने दुनिया को बेहतर के लिए बदला है और आपके न रहने पर हम इसे लगातार जारी रखेंगे.'
श्वेता ने अपनी पोस्ट पर निदा फाजली का एक शेर भी लिखा-
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यु कर ले,
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाये !
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत को उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. 'काई पो चे', 'एम. एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ', 'छिछोरे' की गिनती उनकी बेहतरीन फिल्मों में की जाती है. एक्टर की मौत के बाद उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी पर रिलीज हुई थी। यही सुशांत की आखिरी फिल्म थी.
ये भी देखें :Govinda और Krushna Abhishek के बीच मनमुटाव हुआ खत्म, बोले-रिलेक्स कोई दिक्कत नहीं