'तनु वेड्स मनु' (Tanu Weds Manu), 'प्रेम रतन धन पाओ' (Prem Dhan Pao), 'निल बटे सन्नाटा' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) आज फिल्मों से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार 2022 में आई फिल्म 'जहां चार यार' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने फिल्मों में नजर न आने की वजह बताई है. स्वरा ने हाल ही में खुलासा किया है कि इंडस्ट्री उन्हें कास्ट नहीं करना चाहती है और इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को जिम्मेदार ठहराया है.
कनेक्ट सिने को दिए इंटरव्यू में स्वरा ने कहा- 'अगर दुनिया में कोई चीज थी जो मेरे लिए सबसे महंगी थी तो वह मेरा ट्विटर अकाउंट था क्योंकि इसने एक तरह से मेरा करियर बर्बाद कर दिया. कई प्रोड्यूसर के लिए मैं इंडस्ट्री में अछूत हूं और ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये मेरे वेलविशर, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और दोस्तों के शब्द हैं जिन्होंने मुझे फोन करके बताया.'
स्वरा भास्कर ने आगे कहा- लोग मुझसे कहते हैं कि हम आपको कास्ट करना चाहते थे लेकिन स्टूडियो ने आपका नाम सुना और मना कर दिया. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि जब वह कास्ट न किए जाने का कारण पूछती हैं तो उन्हें बताया जाता है कि वह कॉन्ट्रोवर्सी में हैं. स्वरा कहती हैं- 'मुझे नहीं पता कि डर क्या है लेकिन डर है.'
स्वरा कहती हैं अक्सर लोग उनसे कहते रहते हैं, 'तुमने बड़ी बेवकूफी की है, तुमने अपना करियर बर्बाद कर लिया है. एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'जो लोग आपसे प्यार करते हैं और परेशान हैं, वो आपके शुभचिंतक हैं इसलिए उन्हें आपको देखकर बुरा लग रहा है. मेरे भाई की तरह, वह मेरा सबसे बड़े सपोर्टर है और वह सबसे ज्यादा गुस्से में है कि आपके जैसी काबिल एक्टर ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है.'
ये भी देखें : Actor Darshan ने कैसे रची फैन की हत्या की साजिश, क्या गर्लफ्रेंड को प्राइवेट पार्ट की फोटो भेजना है वजह?