'The Kerala Story' box office collection: सुदीप्तो सेन की चर्चित फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) कई विवादों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसके बाद फिल्म कमाई के मामले में भी झंडे गाड़ रही है. आज फिल्म को रिलीज के पांच दिन हो चुके हैं. फिल्म के चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब सामने आ चुका है. फिल्म को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में बैन कर दिया है, इसके बाद भी फिल्म को देशभर से दर्शकों का बेहिसाब प्यार मिल रहा है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल में फिल्म के चार दिनों के कलेक्शन को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
तरण ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'द केरला स्टोरी' ने डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ सोमवार टेस्ट का टेस्ट भी पास कर लिया है. फिल्म पहले दिन शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये, शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये, रविवार को 16.40 करोड़ रुपये और सोमवार को 10.07 करोड़ रुपये के साथ शानदार परफॉर्मेंस कर रही है. फिल्म की अब तक की चार दिन की कुल कमाई 45.72 करोड़ रुपये है.'
अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 'द केरला स्टोरी' 2023 की अब तक की टॉप फाइव ओपनर्स में शामिल चुकी है. 'द केरला स्टोरी' ने ऑपनिंग कलेक्शन के मामले में पांच बड़ी बॉलिवुड फिल्मों को पिछे छोड़ दिया है.
फिल्म को पहले ऑफिशियली 32,000 से अधिक केरल महिलाओं की कहानी के रूप में लिखा किया गया था, जिन्हें कथित तौर पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था. हालांकि फिल्म द्वारा गलत सूचना फैलाने का आरोप सोशल मीडिया पर लगाए जाने के बाद 32,000 से बदलकर तीन कर दिया गया था.'द केरला स्टोरी' सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी लिड रोल में हैं.
ये भी देखिए: 'The Kerala Story' के क्रू मेंबर्स को धमकी, कहा- अकेले घर से मत निकलना, पुलिस ने दी सुरक्षा