बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) और एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बार फिर सुर्खियों में छा गए है. दरअसल , टाइगर और दिशा के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ दोनों सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले हैं. ये जोड़ी फिल्म निर्माता द्वारा निर्देशित फिल्म हीरो नंबर वन में नजर आएंगे.
दिलचस्प बात ये है कि दिशा से पहले ये फिल्म सारा अली खान (Sara Ali Khan) को ऑफर की गई थी, लेकिन उनका शेड्यूल बिजी होने के कारण फिल्म दिशा को मिल गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए डायरेक्टर जगन शक्ति ने बताया कि फिल्म में दिशा और टाइगर रोमांस और एक्शन करते नजर आएंगे. दिशा एक्शन सीन के लिए बिल्कुल फिट भी है.
इस फिल्म में ऋतिक रोशन की कजिन पश्मिना रोशन भी नजर आएंगी, उनको पैरलल लीड रोल के तौर पर साइन किया गया है. ये फिल्म डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म के नाम से मैच जरूर खाती है, लेकिन ये फिल्म 1997 में आई फिल्म की रिमेक नही हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी.
बता दें कि दिशा और टाइगर को साथ में 'बागी 2' और 'बागी 3' में देखा गया था.
ये भी देखें: The Railway Men Teaser: भोपाल गैस हादसे पर आधारित सीरीज का आया दमदार टीजर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज