हाल ही में सुजैन खान (Sussanne Khan) ने अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उनकी इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड से लेकर कई सेलेब्स शामिल हुए. वहीं अब पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पार्टी में एक्टर अली गोनी (Aly Goni) जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) जैसे कई सितारे कैमरे में कैद हुए.
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके आलावा मलाइका अरोड़ा ने भी पार्टी में शिरकत की. तेजस्वी प्रकाश अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग नजर आई. करण राज कोहली ने सुजैन की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की है. करण ने अर्सलान गोनी, विराज कपूर और सोनल चौहान के साथ एक ग्रुप पिक्चर पोस्ट की है.
ये भी देखें : Sara Ali Khan क्यों हुई विक्की कौशल की फिल्म Immortal Ashwatthama से बाहर?, सामने आई वजह
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ ने अपने बर्थडे के दिन अपने दोनों बेटों रिहान और रिदान के साथ अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थी और कैप्शन लिखा था 'मैं जैसी हूं मुझे वैसा ही रहने दो'.