बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में ट्विंकल खन्ना डायनिंग टेबल पर बैठी नजर आ रही हैं. वो हाथ में चाय का कप लिए हैं और फिल्म 'साजन' का सॉन्ग 'मेरा दिल भी कितना पागल है' गा रही हैं.
गाना गाते गाते वो उसके बोल बदल देती हैं. क्यों की ट्विंकल के सामने लड्डू की प्लेट रखी है और डाइटिंग की वजह से वो इसे खाते हुए कतरा रही हैं. गाने के बोल बदलकर वह 'कहने से डरता है' की जगह वह 'खाने से डरता है' गा रही हैं. उनका ये अंदाज लोगों को हंसने से नहीं रोक पा रहा है.
ये भी देखें :Hrithik Roshan मॉम Pinkie Roshan 68 की उम्र में करती हैं शानदार वर्कआउट, एक्टर ने शेयर किया Video
ट्विंकल ने वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ट्विंकल के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.