फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri ) अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्मी जगत के अलावा भी कई मुद्दों पर अपनी राय रखते है. अब हाल ही में विवेक ने 'सेम सेक्स मैरिज' (SAme Sex Marriage) को शहरी अवधारणा बताए जाने पर अपनी राय रखी है.
विवेक ने ट्वीट में लिखा कि 'नहीं. समलैंगिक विवाह एक शहरी अवधारणा नहीं है. यह एक इंसान की जरूरत है। हो सकता है कि कुछ सरकारी वर्ग ने इसका मसौदा तैयार किया हो, जिन्होंने कभी छोटे शहरों और गांवों में यात्रा नहीं की होगी. सबसे पहले, समलैंगिक विवाह एक अवधारणा नहीं है. यह एक जरूरत है. यह एक अधिकार है और भारत जैसी प्रगतिशील, उदार और समावेशी सभ्यता में ये सामान्य होना चाहिए, अपराध नहीं.'
विवेक ने यह ट्वीट उस ट्वीट के जवाब में था , जिसमें लिखा था, 'केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सेम सेक्स मैरेज एक शहरी अवधारणा है, जो देश के सामाजिक परिवेश से बहुत दूर है. सेम सेक्स मैरेज का विस्तार एक नई संस्था का निर्माण करेगा.
ये भी देखें: Kangana Ranaut के अच्छे दोस्त थे Aamir Khan, Hrithik Roshan के खिलाफ केस के बाद आई रिश्ते में आई खटास