एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani ) का दूसरा गाना 'व्हाट झुमका' (What Jhumka) का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसका फुल सॉन्ग बुधवार यानी 12 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के इस गाने को 'आशा भोंसले के हिट गाने 'झुमका गिरा रे' के तर्ज पर बनाया गया है.
टीजर को रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, 'रानी का झुमका गिर रहा है...और मैं उसके प्यार में पड़ रहा हूं.' वहीं आलिया ने भी टीज़र को शेयर करते हुए लिखा, 'कल झुमका गिरेगा.' गाने के इस टीजर को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.
टीज़र में रणवीर को एक डेनिम जैकेट में दिखाया गया है, जिस पर सितारे बने हुए हैं. वहीं आलिया स्लीवलेस ब्लाउज, बिंदी, नोजरिंग और झुमके के साथ मल्टी-कलर शिफॉन साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसमें वो अपने फैंस का दिल जीत रही हैं.
फिल्म का पहला गाना 'तुम क्या मिले' को हाल में ही रिलीज किया गया था, जो दर्शकों के बीच हिट हो गया. गाने में रणवीर और आलिया सुरम्य कश्मीर में रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से करण ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने डायरेक्शन के 25 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Bigg Boss OTT 2': इस वजह से Cyrus Broacha ने घर से लिया इमरजेंसी एग्जिट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान