मुंबई में बीते बुधवार को भारी बारिश के कारण चारु असोपा (Charu Asopa) और उनकी टीवी शो यूनिट को नायगांव में सेट पर ही रुकना पड़ा.
भारी बारिश कारण एक्टर्स समेत 200 तक के सदस्यों के ग्रुप को सेट पर ही रात बितानी पड़ी. हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में चारु ने कहा , 'सब एक्टर्स की गाड़ियों में पानी भर गया था और हमें कारों को ऊंचे स्थान पर ले जाना पड़ा.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हमारे पास घर जाने का दूसरा रास्ता नहीं था. हमने बुधवार शाम को सेट पर खाना ऑर्डर किया था लेकिन जलभराव के कारण यह आधी रात तक हम तक नहीं पहुंचा.'
चारु ने कहा, 'पैकअप होने के बाद यह क्लियर था की हमें रात वहीं गुजारनी पड़ेगी और गुरुवार तक लगातार बारिश होती रही.'
ये भी देखें : Rohit Roy: रोहित ने The Archies की कास्ट को लेकर किया खुलासा, कहा- बेटी को भी मिला था ऑफर