'कहानी घर घर की' (Kahaani Ghar Ghar Kii) में पल्लवी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा (Shweta Kawaatra) ने हाल ही में अपने मुंबई से न्यूयॉर्क तक की अपनी दुखद जर्नी की एक्सपीरियंस को शेयर की है. शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर श्वेता ने बताया कि कैसे म्यूनिख में उनकी फ्लाइट रद्द हो गई और वह अपनी बेटी के साथ एक दिन से अधिक समय तक एयरपोर्ट के अंदर फंसी रहीं. श्वेता 'कहानी घर घर की' में पल्लवी की भूमिका निभाती नजर आती है.
न्यूयॉर्क पहुंची श्वेता ने कहा है कि, 'मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी. म्यूनिख में फ्लाइट रद्द हो गई. हम वहां अपने बच्चे के साथ 30 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे. वहां कोई नहीं था. मैं जिस फर्स्ट क्लास सेंटर में गई थी. वहां के स्टाफ ने मुझे और मेरी बेटी को वहां से निकाल दिया. वे बहुत ही असभ्य थे. उन्होंने यह भी सुनने से इनकार कर दिया कि मैं क्या पूछना चाहती हूं. फिर हमसे वादा किया गया कि अगली फ्लाइट में हमारा सामान हमारे साथ जाएगा, जो नहीं हुआ. हमें न्यूयॉर्क में रहते हुए अब सात दिन हो चुके हैं और हम हमारा सामान नहीं मिला.
श्वेता 'घर एक मंदिर', 'कुसुम', 'ये मेरी लाइफ है', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'सीआईडी: स्पेशल ब्यूरो', 'सात फेरे', 'कुमकुम', 'बाल वीर', 'अदालत' जैसे कई सीरियल का हिस्सा रही हैं. वह फीयर फैक्टर इंडिया और नच बलिए 2 जैसे रियलिटी शो में भी दिखाई दे चुकी हैं.
ये भी देखें: Salman Khan ने वीकेंड का वार में Shalin Bhanot-MC Stan को लगाई फटकार, कहा- मां और बहनों को क्यों गाली...