एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी टूटती शादी के मुश्किल हालातों का सामना कर रही है. ऐसे में राखी ने पैपराजी से बातचीत में कहा, 'मुझे इतना सैड फील हो रहा है. कियारा और सिद्धार्थ की शादी हुई उनकी न्यूज पूरी दुनिया में फैलनी चाहिए क्योंकि उनकी शादी इतनी पवित्र है. लेकिन मेरी कितनी गंदी न्यूज फ़ैल रही है.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे इतना फील हो रहा है, किसी भी शादी को देखती हूं ना, तो मुझे घिन आती है, किसी भी लवबर्ड्स को देखती हूं, मैं रो पड़ती हूं। 14 फरवरी आ रहा है, और मेरा दिल रो रहा है.'
बता दें, हाल ही में राखी ने अपनी आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद से आदिल पुलिस हिरासत में है.
ये भी देखें : 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah': शो में फिर रिप्लेस हुए टप्पू, Raj Anandkat की जगह लेंगे यह एक्टर