OTT Release This Week: मई महीने का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और इस हफ्ते ओटीटी पर दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है. वरुण धवन की 'भेड़िया' से लेकर मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' तक, कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिट होने के लिए तैयार हैं. आइये एक नजर डालते है उन फिल्मों और सीरीज पर जिनका घर बैठे आप लुत्फ उठा सकते हैं....
Sirf Ek Banda Kaafi Hai : मनोज बाजपेयी स्टारर ये कोर्ट रूम ड्रामा 23 मई, 2023 से ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है. सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्म एक वकील के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जो एक नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करने के आरोपी एक धर्मगुरु के खिलाफ अदालती लड़ाई लड़ता है. अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मनोज के अलावा आद्रीजा, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ और अन्य स्टार्स भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Bhediya: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने लोगों को डराने के साथ-साथ हंसाने का भी काम किया था. फिल्म नवंबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म 26 मई, 2023 को Jio Cinema पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: अगर आप सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' नहीं देख पाए हैं तो अब घर बैठे आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर यह फिल्म 26 मई को जी5 पर रिलीज हो रही है. फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान और पूजा के अलावा, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल जैसे कलाकार हैं.
Dasara: 'मक्खी' फेम नानी की यह पहली पैन इंडिया फिल्म दसरा 25 मई को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी दो दोस्तों के जीवन पर है. धरनी और सूरी दोनों पक्के दोस्त हैं. दोनों ही वेनेला से प्यार करते हैं और अपने दोस्त के लिए धरनी अपने प्यार को कुर्बान कर देता है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक साजिश के बाद इनकी जिंदगी बदल जाती है.
Crackdown Season 2: जियो सिनेमा (Jio Cinema) 'क्रैकडाउन' का दूसरा सीजन लेकर आ रहा है. एक्शन-थ्रिलर ड्रामा को साकिब सलीम, मोहम्मद इकबाल खान और श्रिया पिलगांवकर ने हेडलाइन किया है. इस स्पाई सीरीज को आप 25 मई 2023 को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इसका पहला सीजन ओटीटी पर हिट रहा था.
City of Dreams: प्रिया बापट, अतुल कुलकर्णी और सचिन पिलगांवकर स्टारर 'सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3' 26 मई, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. राजनीतिक-ड्रामा के पिछले दो सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इसलिए नेटिजन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अगला सीजन कैसा होने वाला है.
ये भी देखें : Cannes Film Festival 2023: Richa Chadha ने फिर दिया बयान, कहा- कृपया कोई भी बकवास मत करो