जयपुर पुलिस ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के सिलसिले में भोंडसी जेल के तीन कैदियों को पेशी वारंट पर अपनी हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को न्यूज एजेंसी PTI को यह जानकारी दी.
तीनों कैदी - संदीप उर्फ सुमित, भवानी सिंह उर्फ रोनी और राहुल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं. ये तीनों गोगामेड़ी की हत्या के मुख्य शूटर नितिन फौजी के संपर्क में थे.
भोंडसी जेल के उपाधीक्षक चरण सिंह ने कहा, ‘"जयपुर पुलिस इन तीनों कैदियों का पेशी वारंट लेकर रविवार को जेल पहुंची और उन्हें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ के लिए जयपुर ले गई... इनमें से दो कैदी महेंद्रगढ़ में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में नितिन फौजी के साथ शामिल थे."
गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के पांच दिन बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान में शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था.
Lucknow News: लखनऊ में पीसीएस अधिकारी की बेटी से चलती कार में गैंगरेप, तीन गिरफ्तार