आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram mandir) को उड़ाने की धमकी दी है. जिहादी समूह ने अपनी मैग्जीन गजवा-ए-हिंद (Ghazwa-e-Hind magazine) में राम मंदिर को तोड़कर उसकी जगह मस्जिद बनाए जाने की बात कही है. इसके साथ ही पत्रिका में भारत में रह रहे मुसलमानों से जिहाद का समर्थन करने की अपील की है. '
110 पन्नों के संपादकीय में कहा गया कि राम मंदिर के ढांचे को गिरा दिया जाएगा और उसकी जगह बाबरी मस्जिद (Babri Maszid) का निर्माण किया जाएगा, ये सब बलिदान मांगता है. इसके साथ ही पत्रिका में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के खिलाफ भी जहर उगला गया है. अलकायदा ने भारत को धर्मनिरपेक्षता का नर्क बताते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का नारा महज धोखा है.