होली (Holi 2023) का पर्व पूरे देश में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर होली की खूबसूरत तस्वीरें (Beautiful Pictures) तैर रही हैं. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में विदेशियों ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर होली खेली. वहीं मुंबई के मरीन ड्राइव (Marine Drive) पर भी लोग होली के रंग में रंगे नजर आए. मथुरा वृंदावन (Vrindavan) की होली विश्वप्रसिद्ध है. बांके बिहारी मंदिर में लोगों ने होली खेली. वहीं, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में भी होली का उत्सव मनाया गया.
ये भी पढ़ें : Holi 2023: इस होली भांग खाने की सोच रहे हैं तो इन सावधानियों को बतरना ना भूलें