उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में लेखपाल के एक गरीब व्यक्ति से रिश्वत (Bribe) लेने का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह गरीब व्यक्ति अपनी जली हुई गाय के एवज में सरकारी मुआवजा (Government Compensation) पाने के लिए लेखपाल को रिश्वत दे रहा है. वीडियो वायरल (video viral) होते ही अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें : राजीव गांधी के दोषियों की रिहाई के खिलाफ केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की
जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो रसड़ा तहसील क्षेत्र के तहत आने वाले रामपुर बहोरवा गांव का है. गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की गाय आग की वजह से जल गई थी. जिसके बाद व्यक्ति ने गांव में तैनात लेखपाल सुनील तिवारी से मुआवजा के लिए संपर्क किया गया था. लेखपाल ने मुआवजा देने के लिए व्यक्ति से 10,000 रुपये की डिमांड की.
ये भी पढ़ें : Gujarat Election 2022: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने शुरू किया डोर टू डोर कैंपेन
वायरल वीडियो में लेखपाल कुछ रुपये लेते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं, ये बात भी सामने आ रही है कि गरीब व्यक्ति ने ये रुपये कर्ज लेकर दिए, लेकिन रुपये मिलने के बाबजूद लेखपाल और रुपये की मांग करता है. तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने लेखपाल का रुपये लेते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच की बात कही है.