बीरभूम हिंसा और आगजनी केस (Birbhum Violence Case) की जांच सीबीआई (CBI Investigation) को सौंप दी गई है. इसका आदेश कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने दिया है. हाई कोर्ट ने कहा है कि CBI को 7 अप्रैल से पहले रिपोर्ट देनी होगी.
बता दें कि अभी तक यह जांच एसआईटी के हवाले थी. बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता के मर्डर (TMC Leader Murder in Rampurhat, Birbhum) के बाद भड़की हिंसा में कई घरों को फूंक दिया गया था. इस आग हादसे में 2 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हुई थी.
इस मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद बंगाल पुलिस की SIT इस केस को CBI को ट्रांसफर कर देगी. हाई कोर्ट ने अपने फैसले में सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य की पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर सकती है
बीरभूम हिंसा मामले में नया मोड़ तब आ गया था जब फॉरेंसिक रिपोर्ट (Birbhum Violence Forensic Report) में सामने आया कि मृतकों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह से पीटा गया था. PM मोदी ने भी इसपर टिप्पणी (PM Narendra Modi Statement on Birbhum Violence) करते हुए कहा था कि मुझे आशा है, राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी.