Delhi Free Electricity: दिल्ली के लोगों को बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी (free electricity) जारी रहेगी. इस बाबत उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG approves after AAP's allegation) ने बिजली सब्सिडी वाली फाइल को मंजूरी दे दी है. इससे अब 46 लाख से ज्यादा परिवारों को फायदा मिलेगा. राजनिवास की ओर से बताया गया कि दिल्ली सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार रात ही फाइल पर साइन कर दिए थे.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर बिजली सब्सिडी योजना की फाइल रोकने का आरोप लगाया था.
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा था कि 'आने वाले साल के लिए बिजली सब्सिडी देने का बजट विधानसभा से पास हो चुका है, लेकिन कैबिनेट के इस फैसले की फाइल उपराज्यपाल ने रोक रखी है. इसके बाद 46 लाख परिवारों, किसानों, वकीलों और 1984 दंगा पीड़ितों को फ्री बिजली मिलनी बंद हो जाएगी.