1. इंदौर में कांपी धरती, धार-बड़वानी में भी झटके
मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार दोपहर को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता तीन मापी गई. इसके अलावा धार, बड़वानी और अलीराजपुर में भी झटके महसूस किए गए.
2. बाबा बागेश्वर के भाई पर दलितों को पीटने का आरोप
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर एक दलित परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने, साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. आरोप है कि सौरभ गर्ग मुंह में सिगरेट और एक हाथ में कट्टा लेकर दलित परिवार को धमका रहे थे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले- BJP ने कांग्रेस और NCP के साथ हाथ मिलाने के लिए किया मजबूर
3. नीतीश के 100 सीटों वाले बयान पर BJP का पलटवार
नीतीश कुमार के 100 सीटों वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को क्या हो गया है? CM नीतीश बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं और PM बनने का सपना देख रहे हैं.
4. कभी नहीं किया BJP से समझौता: कांग्रेस
विपक्षी एकता को लेकर CM नीतीश कुमार के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष की एकता जरूरी है. इस एकता के लिए ही कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. जयराम ने कहा कि कांग्रेस एक मात्र पार्टी है, जिसने कभी बीजेपी से समझौता नहीं किया.
यह भी पढ़ें: Karnataka: कर्नाटक में चुनाव से पहले BJP के 2 लिंगायत नेता कांग्रेस में हुए शामिल
5. 'नाम और चुनाव चिह्न के लिए 2000 करोड़ की डील'
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि शिवसेना पार्टी के नाम और उसके धनुष और तीर के चिन्ह को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये की डील हुई है.
6. सोमवार से शुरू होगा UP विधानसभा का बजट सत्र
UP विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान कानपुर में मां-बेटी की हाल में हुई मौत, कानून-व्यवस्था (UP Law and Order) और महंगाई (Inflation) समेत अन्य मामलों को लेकर हंगामेदार रहने के आसार हैं.
7. आगरा: शादी के घर में फटा सिलेंडर, दो की मौत
आगरा के एक घर में खाना बनाने वाला सिलेंडर फट गया. हादसे में दो महिलाएं की मौत हो गई और एक युवक बुरी तरह झुलस गया. घर में शादी थी, हलवाई खाना बना रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया.
8. तुर्की में आज खत्म हो सकता है रेस्क्यू ऑपरेशन
तुर्की में भूकंप पीड़ितों के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म कर दिया जाएगा. दरअसल, इस घटना को अब 12 दिन बीत चुके हैं. अब तक तुर्की और सीरिया में 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
9. भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अब टीम इंडिया शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना चुकी है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: दिल्ली से सटे लोनी में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन मकान गिरने से 2 मजदूरों की मौत
10. पठान' की आंधी में उड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड
शाहरुख खान स्टारर 'पठान' ने कमाई के मामले में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) को पीछे छोड़ दिया है. 'पठान' ने सभी भाषाओं में 511.42 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर लिया है.