दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश का दौर जारी है. पिछले दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से दिल्लीवालों को हालांकि उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं ट्रैफिक जाम की परेशानी से भी दो-चार होना पड़ा है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया था. बता दें कि दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के चलते कई इलाकों में जाम की समस्या देखने को मिली. गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर वाहन रेंगते नजर आए. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे और रफ्तार थम-सी गई. शाम को लगभग साढ़े पांच बजे के बाद अचानक आसमान घने काले बादल छा जाने के बाद बारिश होने लगी.
ये भी पढ़े: मुहर्रम जुलूस से पहले ग्वालियर में इमामबाड़ा पहुंचे सिंधिया, लोगों से कही ये बात
मौसम विभाग ने अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई यानी शुक्रवार से लेकर 1 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.