ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Election) को लेकर आज चुनाव आयोग (EC) और स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) की अहम बैठक होनेवाली है. जिसमें चुनाव होनेवाले राज्यों में कोरोना के हालात को लेकर चर्चा की उम्मीद है. बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
दरअसल, हाल ही में इलाहाबाद HC ने प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयोग से कोरोना के हालात देखकर विधानसभा चुनावों को फिलहाल टालने की अपील की थी. इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने उत्तर प्रदेश का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद कोई फैसला करने की बात कही थी. आयोग चुनाव पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है.