पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. इसका असर भारतीय रेलवे और उड़ान सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में एक नया मामला सामने आया है. खबर है कि शनिवार को मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट की कोहरे के कारण ढाका में इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई. बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई थी. इसके बाद एयरपोर्ट ऑथयरटी को यह फैसला लेना पड़ा.
खास बात यह है कि इम्फाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहे मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सूरज सिंह ठाकुर भी उस फ्लाइट में मौजूद थे. घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा... हम बिना पासपोर्ट के विदेश आ गए.
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने मुंबई से गुवाहाटी के लिए इंडिगो 6ई की फ्लाइट संख्या 6E 5319 ली थी लेकिन घने कोहरे के कारण फ्लाइट गुवाहाटी में नहीं उतर सकी. इसके बजाय, यह ढाका में उतरी." उन्होंने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री अपने पासपोर्ट के बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए.