Jallikattu 2024: 15 जनवरी को तमिलनाडु के मदुरै में सांडों को वश में करने का प्रसिद्ध खेल जल्लीकट्टू शुरू हो गया है. मदुरै के अवनियापुरम में कार्यक्रम शुरू होने से पहले बैलों के स्वास्थ्य की जांच की गई. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं.
इस महीने की शुरुआत में पुडुकोट्टई जिले के थाचनकुरिची गांव में राज्य के पहले जल्लीकट्टू कार्यक्रम में एक युवक ने 12 बैलों को काबू में किया था. युवक की वीरता के सम्मान में एक मोटरसाइकिल दी गई. आयोजन के दौरान कई प्रतिभागी और बैल मालिक घायल हो गए.
बता दें कि राज्य के कानून मंत्री एस रघुपति ने पर्यावरण मंत्री शिव वी मय्यनाथन और अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई.
Munawwar Rana: मुनव्वर राना को लखनऊ में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, अब मुशायरों में नहीं गूंजेगी आवाज