Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की हत्या कर दी. युवक का नाम मुकेश सिंह बताया जा रहा है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुकेश सिंह को दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में गोली मारी गई.
बता दें कि यह पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में दूसरा आतंकवादी हमला है. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. निरीक्षक मसरूर अहमद वानी को उस समय तीन गोली मारी गईं जब वह ईदगाह मैदान में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे.
Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, पांच आतंकवादियों को मार गिराया