Cash Van Robbery: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में बड़ा लूटकांड सामने आया है. यहां 7 करोड़ से ज्यादा रुपये की लूट (loot Rs 7 crore from cash van) हो गई. पुलिस के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे 10 बदमाश हथियार लेकर राजगुरु नगर में ATM में कैश जमा करने वाली सीएमएस सिक्योरिटी कंपनी के ऑफिस में घुसे. बदमाशों ने यहां मौजूद 5 कर्मचारियों को बंधक बना लिया और तिजोरी के बाहर रखा 4 करोड़ कैश और ऑफिस के बाहर खड़ी वैन ले उड़े. जानकारी के मुताबिक गाड़ी में भी 3 करोड़ से ज्यादा कैश था.
यहां भी क्लिक करें: Odisha Train Accident: ओडिशा में नहीं थम रहे रेल हादसे, अब कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग
वारदात के बाद मिली कैश वैन
शिकायत मिलने के बाद पुलिस (Punjab Police) एक्टिव हुई और उसने कैश वैन को मुल्लापुर दाखा से रिकवर कर लिया है. कैश वैन से 2 हथियार भी बरामद किए गए है, जो सिक्योरिटी गार्ड के बताए जा रहे हैं. हालांकि बरामद की वैन से कैश (ATM Cash Van) नहीं मिला है. लुटेरे अपने साथ लूटा हुआ करीब 7-8 करोड़ रुपये ले गए हैं. जानकारी के मुताबिक, कंपनी दफ्तर में बनी चेस्ट में कैश रखा जाता है. इसके बाहर बक्से में शुक्रवार की कलेक्शन रखी थी जो करीब सात करोड़ रुपये थी. आरोपियों ने देर रात पूरे एरिया को चेक किया और वहां खड़ी कैश वैन की तलाशी ली.
पुलिस को सुबह 7 बजे मिली थी जानकारी
लूटकांड देर रात करीब 2 बजे के आसपास हुआ, लेकिन पुलिस को मामले की सूचना सुबह करीब सात बजे मिली. जिसके बाद से पूरे मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस अब हर एंगल से पूछताछ कर रही है. हो सकता है कि कंपनी के कर्मचारियों की भी इसमें मिलीभगत हो. इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि सी.एम.एस. कंपनी (सिक्योरिटी कंपनी) अलग-अलग बैंकों से कैश इकट्ठा करके ए.टी.एम. में जमा करवाती है.
10 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
लुटेरों ने बेहद शातिराना अंदाज में इल लूटकांड को अंजाम दिया ऐसी खबर है कि पहले दो बदमाश पीछे के रास्ते से कंपनी दफ्तर में घुसे और दरवाजा खोल दिया. इसके बाद बाकी आरोपी अंदर आए और वहां तैनात दो गार्ड और तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद सभी 10 बदमाशों ने गन प्वॉइंट (Armed robbers) पर नकदी लूटी और फरार हो गए.