Delhi: रविवार यानी 10 अप्रैल को रामनवमी (Ramnavmi) पर JNU में मीट पर विवाद हुआ और छात्रों (Students) के बीच हिंसा (violence) हुई. अब शुक्रवार यानी 15 अप्रैल को हिंदू सेना (Hindu Sena) ने JNU में 'भगवा' (Saffron flag) (भगवा ध्वज) का अपमान करने पर कड़ी कार्रवाई की धमकी दी है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने कहा कि जेएनयू में 'भगवा' का अपमान होने पर संगठन किसी भी हद तक जा सकता है. हम कोई भी कड़ा कदम उठा सकते हैं.
हालांकि JNU में 10 अप्रैल के बवाल के बाद इसको शांत करने का हरसंभव कोशिश की जा रही है. लेकिन जिस तरह से हिंदू सेना की तरफ से यह उकसावे वाला काम किया गया है वो कई सवाल खड़े करते हैं.
JNU कैंपस के बाहर हिंदू सेना ने लगाए भगवा झंडे, लिखा- 'भगवा जेएनयू'
हाल ही में नॉनवेज को लेकर हुए बवाल के बाद अब शुक्रवार को हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने JNU कैंपस के बाहर भगवा झंडे लगाए थे. जिस पर भगवा जेएनयू (Bhagwa JNU) लिखा था. इसके अलावा जेएनयू कैंपस के आसपास भी भगवा झंडे लगाए गए थे. बता दें कि ये घटना तब हुई है जब हाल ही में JNU में दो छात्र संगठनों में हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प के बाद परिसर के आसपास लगे भगवा झंडो ने जेएनयू में फिर हलचल बढ़ा दी हैं.
यह भी पढ़ें: JNU में लेफ्ट और ABVP के बीच हिंसक भिड़ंत, नॉनवेज खाने और रामनवमी पूजा को लेकर हुआ विवाद
इस बाबत अब दिल्ली पुलिस का कहना है कि हाल की घटनाओं को देखते हुए भगवा झंडो को तुरंत ही हटा दिया गया है. साथ ही फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.