Farmer Protest: क्या दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर किसान आंदोलन की आग सुलग रही है? दरअसल, सूरजमुखी के एमएसपी (MSP) का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को किसानों ने हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukeshtra) में नेशनल हाईवे (National Highway) जाम कर दिया. हालांकि शाम तक प्रशासन ने यहां से किसानों को हटाने की कोशिश भी की. इस दौरान प्रसाशन और किसानों के बीच हंगामे की तस्वीर भी सामने आई है. किसानों की मांग है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर सूरजमुखी बीज की खरीद करे.
पुलिस को यातायात को दूसरे मार्गों के लिए मोड़ना पड़ा
इससे पहले मंगलवार को दिन में प्रदर्शनकारियों की ओर से राजमार्ग जाम किए जाने के बाद पुलिस को यातायात को दूसरे मार्गों और संपर्क मार्गों के लिए मोड़ना पड़ा. जिस जगह पर किसानों ने राजमार्ग जाम किया था, उसके पास भारी पुलिस बल तैनात था. बीकेयू के प्रमुख गुरनाम सिंह चारुनी ने धरना स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती, हमारा विरोध जारी रहेगा.
कांग्रेस के निशाने पर राज्य सरकार
सूरजमुखी के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में कहा था कि सूरजमुखी के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का इंतजार कर रहे हैं और निजी व्यापारियों को अपनी उपज बेचकर किसानों को 1,500 से 2,500 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है.