Flood in India: मध्यप्रदेश और गुजरात (Madhya Pradesh and Gujarat) में इन दिनों बाढ़ (Flood) का कहर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. इन राज्यों में बीते दो दिनों से मूसलाधार हो रही बारिश (Heavy Rain) की वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे लोग इन हालातों का सामना कर रहे हैं.
गली मोहल्ला और बाजार में पानी जमा हो गया
मध्यप्रदेश में रायसेन से लेकर सागर तक नदियां उफान पर हैं. बाढ़ के हालात को देखते हुए रायसेन में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. करीब दो घंटे की बारिश में राजगढ़ के नरहिंसपुर से लेकर जैनपुरा कला तक हर गली मोहल्ला और बाजार में पानी जमा हो गया.
ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, कुल 31 मंत्रियों ने ली शपथ, जाने कौन बने मंत्री
नदी पर बना पुल पानी में डूबा
मध्य प्रदेश के सागर जिले में भी भारी बारिश की वजह से धसान नदी उफान पर है. सागर के किशनपुरा इलाके में धसान नदी पर बना पुल पानी में डूब गया, जिससे सागर से बीना की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
ये भी पढ़ें: Karnataka Minister Audio Leak: अपनी ही सरकार के खिलाफ BJP के मंत्री! Audio लीक
दस राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात
उधर, गुजरात में एक बार फिर बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. गौरतलब है कि कश्मीर समेत देश के दस राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ लोगों के लिए आफत बनी हुई है.