उत्तर भारत (North India) में इस समय जबरदस्त ठंड (cold) के साथ साथ कोहरे (fog) ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है, इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. उत्तर रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र (Northern Railway zone) में 42 ट्रेनें (trains) देरी से चल रही हैं. वहीं विमानों की बात करें तो दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi airport) पर करीब 20 उड़ानें (flights) देरी से चल रही हैं. दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक सुबह छह बजे तक किसी विमान के मार्ग में परिवर्तन की सूचना नहीं थी.ट्रेनों और विमानों की देरी कई दिनों से जारी है.
आपको बता दें कि शीतलहर के बीच दिल्ली के सफदरजंग में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आया नगर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इससे पहले 6 जनवरी 2013 को 1.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.