Haryana DSP Murder: हरियाणा के नूंह में DSP की हत्या कर दी गई. अवैध खनन रोकने पहुंचे DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को खनन माफियाओं ने डंपर के कुचलकर मार डाला. घटना के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. हत्या की वारदात नूह के पंचगांव के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक DSP सुरेंद्र सिंह को अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसे रोकने वह अपने ड्राइवर और गार्ड के साथ पहुंचे और अवैध खनन कर रहे डंपर को रोककर खड़े हो गए. तभी खनन माफिया डंपर से DSP सुरेंद्र सिंह को कुचलकर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़े: Haryana में बेखौफ खनन माफिया: मेवात में अवैध खनन रोकने गए डीएसपी को डंपर से कुचला
DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के बारे में जानकारी मिली है कि वह हिसार जिले के सांरगपुर गांव के रहने वाले थे. DSP सुरेंद्र सिंह 1994 में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में बतौर सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector) के पद पर भर्ती हुए थे और इसी साल रिटायर होने वाले थे. घटना के बाद से DSP के परिवार में गम का माहौल है.
डीएसपी की हत्या के बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. वहीं खट्टर सरकार ने DSP सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा देने की बात कही है. इसके साथ ही परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया.