Evening News Brief: गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें
1-बंगाल शिक्षा घोटाला: पार्थ चटर्जी की मंत्री पद से छुट्टी
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लेते हुए पार्थ चटर्जी की मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी है. शिक्षक घोटाले में पार्थ और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के नाम आने के बाद ममता ने ये कार्रवाई की. इस मामले में ED ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है.
2-अर्पिता मुखर्जी के घर मिला दौलत का पहाड़
पार्थ चटर्जी की सहयोगी Arpita Mukherjee के दूसरे घर पर ईडी ने बुधवार रात को छापा मारा था. यह रेड 18 घंटे तक चली. इस दौरान ईडी को 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है. बता दे कि अब तक मुखर्जी के पास से कुल 50 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं.
3-अधीर रंजन चौधरी बोले-'राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगूंगा लेकिन इन पाखंडियों से नहीं'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी माफी मांगने को तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगेंगे. लेकिन इन पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे. बता दें कि उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' बोल दिया था.
4-कर्नाटक: बीजेपी यूथ विंग नेता की हत्या मामले में दो युवक गिरफ्तार
कर्नाटक में बीजेपी यूथ विंग के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है.
5-राज्यसभा से बीजेपी के तीन सांसद सस्पेंड
गुरुवार को राज्यसभा में विपक्ष के 3 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. जिन 3 सांसदों को गुरुवार को संस्पेंड किया उनमें आप के सुशील कुमार गुप्ता और संदीप पाठक है.उनके अलावा निर्दलीय सांसद अजीत कुमार पर गाज गिरी है. सदन में हंगामा करने के लिए इनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.
6-संजय राउत ने लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात
शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने लोकसभा स्पीकर और लोकसभा महासचिव से मुलाकात की है. उन्होंने इन्हें शिंदे गुट के 12 सांसदों को अयोग्य करार करने के लिए पत्र दिया है.
7-एमसीडी चुनाव: SC आप की याचिका पर करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह आम आदमी पार्टी द्वारा दायर उस याचिका पर पांच अगस्त को सुनवाई करेगा, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में वार्ड के परिसीमन के आधार पर दिल्ली नगर निगमों (एमसीडी) के चुनावों को स्थगित करने को चुनौती दी गई है.
8-Iraq की संसद में घुस आए प्रदर्शनकारी
इराक में भी श्रीलंका की तरह संसद में प्रदर्शनकारी घुस आए. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारियों ने संसद में हल्ला बोल दिया. वे इराकी झंडा लहराते हुए संसद भवन में घुस आए.
9-ICC ODI Ranking: भारत ने पाकिस्तान पर मजबूत की बढ़त
वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद ICC ODI रैंकिंग में भारत ने तीसरे नंबर पर अपनी दावेदारी मेजबूत कर ली है. मेजबानों को 3-0 से मात देने के बाद भारत 110 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. इस धमाकेदार जीत के बाद भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर 4 अंकों की बढ़त बना ली है.
10-फिल्म Dunki से शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फोटो हुई लीक
शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म डंकी की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म के जरिए शाहरुख और तापसी पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म के सेट से दोनों की फोटो लीक हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी बना रहे हैं.