घाटी में इन दिनों टारगेट किलिंग (Target Killing in kasmir) के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. हिंदू कर्मचारियों(Hindu employees) लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनका जम्मू(Jammu) में ट्रांसफर कर दिया जाए. फिलहाल जो भी हिंदू कर्मचारी कश्मीर (Kashmir) में दूर-दराज के इलाके में काम रहे हैं. उन्हें कश्मीर के जिला मुख्यालय लाने की तैयारी है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj sinha) ने टारगेट किलिंग को लेकर अहम बैठक की थी. उसी में चर्चा के बाद में हिंदू कर्मचारियों के तबादले का फैसला लिया गया. उनकी सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इस मीटिंग में ये भी फैसला हुआ कि उन तमाम हिंदू कर्मचारियों को सुरक्षित आवास देने की जिम्मेदारी भी प्रशासन की है. ऐसे में उनका सिर्फ ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है, बल्कि सुरक्षित आवास की गारंटी भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-Caste Census: बिहार में जातिगत जनगणना का रास्ता साफ, सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पास
बता दें कि कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) को आतंकी पिछले कुछ दिनों से लगातार निशाना बना रहे हैं. सरकारी अधिकारी राहुल भट्ट की हत्या से ये सिलसिला शुरू हुआ था. हाल ही में टीचर रजनी बाला की हत्या आतंकियों ने की थी. बताया जा रहा है कि हिंदू कर्मचारी इससे खुश नहीं है. वो अब सिर्फ जम्मू में अपना ट्रांसफर चाहते हैं और घाटी में काम नहीं करना चाहते हैं. वो मोदी सरकार पर उनकी बातें ना सुनने का आरोप लगा रहे हैं. हिंदू कर्मचारियों के ट्रांसफर वाले फैसले को भी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम बताया जा रहा है.