Lucknow LuLu Mall Case : लखनऊ के लुलु मॉल (Lulu Mall Namaz FIR) में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. लुलु मॉल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ये एफआईआर सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) थाने में दर्ज हुई है. लुलु मॉल मैनेजमेंट की तरफ से ही पुलिस को तहरीर देते हुए दावा किया कि नमाज पढ़ते हुए वायरल वीडियो (Viral video) में दिख रहे लोगों से उनका कोई संबंध नहीं हैं. वह मॉल के कर्मचारी भी नहीं हैं. बता दें लखनऊ में सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ या नमाज अदा करने पर धारा 144 के तहत पाबंदी है.
मंगलवार यानी 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लुलु मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) ने कड़ी आपत्ति जताई थी. हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने गुरुवार को लुलु मॉल के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: Namaz in Lulu Mall: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, गुस्से से लाल हुए हिंदू संगठन
कुछ दिन पहले ही लुलु मॉल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों भव्य उद्घाटन किया गया था. लुलु मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में बना है.