Maharashtra Weather: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane, Maharashtra) और पड़ोसी पालघर (Palghar) जिले में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश (Heavy rain) हुई, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया और पेड़ गिरने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि कई जलाशयों के अत्यधिक भर जाने और उफान पर होने के कारण पिछले दो दिन में दो लोग बह गए. उनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है. इसके अलावा बारिश की वजह से ठाणे जिले में कई कार क्षतिग्रस्त हुई हैं.
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से आई एक और पुल के गिरने की खबर, वीडियो हो रहा वायरल
जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. बाबासाहेब रजले ने बताया कि ठाणे जिले के नवी मुंबई में आलीशान ‘एनआरआई कॉम्प्लेक्स’ परिसर में एक दीवार का एक हिस्सा बुधवार रात भारी बारिश के कारण ढह गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.हालांकि परिसर में खड़ी कुछ कार क्षतिग्रस्त हो गईं.
बता दें कि गुरूवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में ठाणे शहर में 200.08 मिलीमीटर बारिश हुई. इस साल जनवरी से अब तक शहर में 506.46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 198.32 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
भारी बारिश के बाद ठाणे के भिवंडी, कल्याण और उल्हासनगर में कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय दमकल कर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के दल युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. ठाणे शहर में जलजमाव और पेड़ गिरने की सूचना देने के लिए कई लोगों के फोन आ रहे हैं. इन घटनाओं में करीब छह कार क्षतिग्रस्त हुई हैं.