Sandeshkhali: संदेशखाली के स्थानीय लोगों के साथ बातचीत के बाद, पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ भौमिक ने कहा है कि महिलाओं ने मारपीट की कोई शिकायत नहीं की जहां तक जमीन हड़पने की बात है. वो उन्हें वापस मिल जाएगा. उन्होने कहा , "हमने आज स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की है... जमीन उन लोगों को वापस दी जाएगी जिनसे यह छीनी गई थी। डीएम ने कई जिलों में शिविर भी लगाए हैं।" .. किसी भी महिला ने मारपीट का मुद्दा नहीं उठाया है... यह फर्जी है और यह आज स्थापित हो गया है... जो लोग बुरे हैं उनके लिए टीएमसी में कोई जगह नहीं है... हम फिर यहां आएंगे...''
उन्होने कहा "जिसकी जमीन है उसे दे दिया जाएगा. हमारी पार्टी अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी ने पार्थो चटर्जी को हटाने में टाइम नहीं लिया. जिस पार्टी ने ये निर्णय लिया वो छोटे मोटे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करेगा. टीएमसी में बुरा लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. हमलोग यहां घूम रहे हैं. हमने डैमेज कंट्रोल कर लिया है यहां बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं है."
West Bengal : संदेशखाली में गुस्साए ग्रामीणों ने टीएमसी नेता को चप्पलों से पीटा