Pakistani drone: पाकिस्तीन की ओर ड्रोन (Pakistani drone) के जरिये खुफिया जानकारी इकट्ठा करने,नशीले पदार्थ और हथियारों को भेजने का सिलसिला जारी है. पंजाब में गुरदासपुर (Gurdaspur) के डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) में BSF की चंदू वडाला पोस्ट पर आज फिर पाक से भेजा गया ड्रोन दिखा (Indian territory). ड्रोन पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग (jawans fired) की, जिसके बाद वो वापस पाकिस्तान की ओर मुड़ गया. 250 मीटर की ऊचाई पर मौजूद ड्रोन करीब 15 सेकेंड भारत की सीमा के अंदर रहा. पाकिस्तानी हरकत के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दरअसल, पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए नया खतरा पैदा कर रहा है. पिछले दो वर्षों में आईएसआई और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों की ओर से ड्रग्स व हथियारों की खेपों को भारत में भेजने के लिए ड्रोन पसंदीदा तरीका बन गई है. पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सीमा के पास तमाम पॉइंट्स पर लगभग 215 ड्रोन गतिविधियां देखी गईं. दिसंबर के पहले पांच दिनों में सात ड्रोनों के पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसने की सूचना मिली थी.
PUNJAB NEWS: नशे की लत ने हेल्थ इंस्पेक्टर को बनाया अपराधी, घर पर छापता था नकली नोट
बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तान सीमा पार से विशेष रूप से ड्रग्स और गोला-बारूद के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन भारत के पश्चिमी मोर्चे पर नियमित आधार पर देखे गए हैं. भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे ऐसे ड्रोन की संख्या पिछले कुछ वर्षों में कई गुना बढ़ गई है. बीएसएफ पिछले कई महीनों से भारत के अंदर ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की पाकिस्तान की साजिश पर कड़ी नजर रख रही है और उस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.