प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जनवरी को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल का दौरा करेंगे. अपने दौरे पर पीएम मोदी करोड़ों रुपये की लागत के विकासकार्यों और परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, मोदी आज तमिलनाडु के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट पर जानकारी देते हुए कहा कि 'अगले दो दिन मैं तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दौरे पर रहुंगा.यहां मैं विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करूंगा दौरे की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से होगी. मैं यहां भारतीदासन विवि के दीक्षांत समारोह को संबोधित करुंगा. हवाईअड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ करूंगा. इससे कई लोगों को फायदा होगा'. पीएम ने ट्वीट में आगे कहा कि 'मैं लक्षद्वीप की जनता के बीच जाने के लिए उत्सुक हूं. मैं यहां 1150 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा इन, जिसमें बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना, सौर ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं'.