Karnataka Prison Break Video: कर्नाटक की हाईटेक दावणगेरे सब जेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, कैदी 40 फीट की दीवार को कूदकर जेल से भागता दिख रहा है. कैदी के जेल से भागने की घटना, जेल के बाहर लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जेल के बाहर सन्नाटा है. तभी जेल की दीवार से कैदी कूदता है और वहीं जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है. उसे चोट भी लग जाती है. लेकिन तभी वो तेजी से उठकर लंगड़ाते हुए वहां से भागकर ऑटो में बैठकर निकल जाता है.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan: राजस्थान में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की हत्या, मचा हड़कंप
कैदी के जेल से भागने की घटना 25 अगस्त की बताई जा रही है. फरार कैदी का नाम वसंत बताया जा रहा है, जिसे बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कैदी की उम्र 23 साल है. हालांकि कैदी के भागने के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने दोबारा पकड़कर जेल में डाल दिया.