Violence in BHU: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीएचयू में 48 घंटे में दूसरी बार छात्र गुट (Students group) आमने सामने हो गए. गुरुवार की रात एक बार फिर से बिड़ला चौराहे पर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी (Stone pelting) हुई. इस दौरान दोनों तरफ से इंट पत्थर भी चले. घटना में चार-पांच छात्र घायल (injured) हैं.
सूचना पर कई थानों की फोर्स और पीएसी (Police force and PAC) पहुंच गई और किसी तरह छात्रावास (University hostel) को घेरकर छात्रों को अंदर किया. घटना की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है, लेकिन गुरुवार को मैदान में बिड़ला हॉस्टल में रहने वाले छात्र और फिजिकल एजूकेशन के एक छात्र के बीच कहासुनी को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पुंछ में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 लोगों की मौत
इससे पहले 29 मार्च की रात भी बिड़ला-ए और बिड़ला-सी छात्रावास के लड़कों में पथराव और हाकी-डंडों से मारपीट हुई थी. जिसके बाद आज दोबारा कैंपस का माहौल गरम हो गया है.