राजस्थान के कोटा में सुसाइड का सिलसिला नहीं थम रहा है. इस बीच अब एक बार फिर एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड करने वाला कोचिंग स्टूडेंट मोहम्मद जैदी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था.
कोचिंग छात्र के आत्महत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस आधी रात को स्टूडेंट को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंची.
वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि यहां सरकार और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोचिंग स्टूडेंड डिप्रेशन से ऊबर नहीं पा रहे हैं.