यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) से SP विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) की गैंगेस्टर और एक रंगदारी (Gangster and Extortion) के मामले में बुधवार को कोर्ट में पेशी थी. कोर्ट परिसर से बाहर आने के दौरान विधायक मीडिया से बात करना चाहते थे, लेकिन इसी दौरान एक दारोगा ने पीछे से उनकी गर्दन पकड़ ली और उन्हें खींचने की कोशिश की. फिर क्या था, इरफान सोलंकी पुलिस कर्मियों पर भड़क गए और चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा कि जब मैं चल रहा हूं तो इस तरह बदतमीजी क्यों की जा रही है. इस पूरे वाक्ये का एक वीडियो (Video) भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कोर्ट से बाहर निकलते ही पुलिस वाले उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे. हालांकि पुलिस वालों ने इरफान सोलंकी को धक्का देकर जीप में बैठा दिया.
इसे भी पढ़ें: UP News: बांदा में कंझावला कांड, स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने 3KM तक घसीटा, दर्दनाक मौत
बता दें कि इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक और परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. हालांकि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे. इरफान पर फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, रंगदारी मांगने, जमीन कब्जाने और बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने जैसे कई आरोप हैं. बीते दो महीनों के दौरान उनपर 6 केस दर्ज हुए हैं.