यूपी (UP) के नोएडा (Noida) से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन (Knowledge Park Metro Station) पर एक 21 साल के छात्र ने ट्रेन (Metro Train) के आगे कथित रूप से कूदकर खुदकुशी कर (Commit Suicide) ली. मिली जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाला छात्र मूल रूप से बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Train: फिर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' पर पथराव, इस शहर में ट्रेन को बनाया निशाना...
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नाम का ये 21 साल का छात्र बीबीए का छात्र का. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक छात्र के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.